अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

संग्रहालय शिक्षा और अनुसंधान विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न – डॉ विनोद पांडेय

WhatsApp Group Join Now

संग्रहालय शिक्षा और अनुसंधान विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न – डॉ विनोद पांडेय

एमसीबी। जिले के कलेक्टर डी राहुल वेंकट के निर्देश पर डॉ विनोद पांडेय जिला नोडल अधिकारी पुरातत्व/ पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं समन्यक/ सदस्य जिला पुरातत्व संघ एमसीबी छत्तीसगढ़ शासन पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग द्वारा 16 से 18 मई तक महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के थीम पर “संग्रहालय, शिक्षा और अनुसंधान” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ संजीब कुमार सिंह डायरेक्टर एवं कंसलटेंट अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, अध्यक्षता नंदन शास्त्री फार्मर क्यूरेटर सरदार पटेल विश्वविद्यालय गुजरात एवं मुख्य वक्ता डॉ पीयूष रंजन साहू आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया उप क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर, डा उमाकांत मिश्रा, प्रोफेसर विवेक शाह विश्वविद्यालय उड़ीसा, प्रोफेसर एल एस निगम पूर्व कुलपति एस एस पी विश्वविद्यालय दुर्ग ,डॉ हीरेन शाह फाउंडर ऑफ़ हाउसिंयम एवं रीना दीवान संचालक बी- कैफ बोर्ड मेंबर आरकॉम, इंटरकॉम आर्ट क्यूरेटर कोलकाता एवं शशि चंद्र देसाई कंसलटेंट मॉरीशस रहे।
संगोष्ठी में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर संग्रहालय एवं अनुसंधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और विद्वानों एवं प्रोफेसर से संवाद कर जिले में पुरातत्व संघ संग्रहालय की स्थापना की संभावनाओं पर जोर दिया गया ताकि इन संग्रहालय्यों के माध्यम से अपनी संस्कृति की जड़े संभालने की दिशा का कार्य मील का पत्थर साबित हो। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से संचालक विवेक आचार्य, उपसंचालक पी सी पारख,पुरातत्ववेदता प्रभात कुमार, अजय चतुर्वेदी ,डॉ मोहन साहू, प्रवीण तिर्की और अमर पटवा उपस्थित रहे ।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment