अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डॉ पी के खरे बने म प्र केंद्रीय अध्ययन मंडल के अध्यक्ष

डॉ पी के खरे बने म प्र केंद्रीय अध्ययन मंडल के अध्यक्ष

 

ब्यूरो रिपोर्ट, ब्रजेश कहार

आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय करेली के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष अध्य्यन मंडल रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के डॉ पीके खरे को उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश केंद्रीय अध्ययन मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है विदित हो कि डॉ पी के खरे अभी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में सिंगापुर में अपने शोध पत्रों का वाचन कर के आये है पूर्व में दुबई में भी आपने अपने शोध पत्रों का वाचन किया है । आपके मार्गदर्शन में तीन विद्यार्थियों ने पी एच डी उपाधि प्राप्त की है तथा चार अभी पंजीकृत है साथ ही साथ अपने विषय की दो पुस्तको का लेखन आपके द्वारा किया गया है । महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी के रूप में भी आप उत्तरदायित्व को बखूवी निभा रहे है । इन्हें एक्सीलेंस टीचर के अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यू एस परमार उप प्राचार्य डॉ ए के वाजपेयी सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं शुभचिंतको ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV