अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डॉ भीमराव अंबेडकर जी की धूम धाम से मनाई गई जयंती राजेश द्विवेदी

WhatsApp Group Join Now

डॉ भीमराव अंबेडकर जी की धूम धाम से मनाई गई जयंती राजेश द्विवेदी

 

रिपोर्टर हुकुम सिंह

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र के महामंत्री राजेश द्विवेदी ने लिखित विज्ञप्ति देते हुए बताए कि, भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र के द्वारा एस ई सी एल जोहिला क्षेत्र के नौरोजाबाद उपक्षेत्र के कंचन खुली खदान में जहां आज उत्पादन कार्य चालू था वहां पर कंचन खदान शाखा के अध्यक्ष श्री एन आर शर्मा के अध्यक्षता में तथा सचिव रामगोपाल बर्मा के मंच संचालन में क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी और संयुक्त महामंत्री श्री पुरुषोत्तम के उपस्थिति में बड़े भव्यता के साथ मनाए डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती ,जिसमें कंचन खुली खदान के खान प्रबंधक समेत सैकड़ों की संख्याबल में मातृशक्ति के साथ समस्त ओवर मैंन ,समस्त माइनिंग सरदार, एवं कंचन खदान में कार्यरत कंचन खदान परिवार उपस्थित रहा , डॉ भीमराव के किए गए प्रयासों को श्री सुनील कोरी , श्री रामगोपाल बर्मा क्षेत्रीय महामंत्री ने छुआछूत जैसे महामारी को जड़ से खत्म करने हेतु 27 सितंबर 1925 को राष्ट्रीय स्वयं संघ की स्थापना का मुख्य लक्ष्य समस्त हिंदुओं को एक जुट होकर सभी जनों को भारत के समर्पण करने हेतु जागृत करना और अंग्रेजों को युद्ध में परास्त करने का मुख्य उद्देश्य रहा परिणाम स्वरूप 15 अगस्त 1947 को संपूर्ण धर्मों के लोगों के बलिदान से देश आजाद है फिर 29 अगस्त 1947 में संविधान के निर्माता समिति डॉ भीमराव अंबेडकर जी की अध्यक्षता में 389 जनों की समिति बनी और पूरा संविधान सभी समिति के सहयोग से 26 जनवरी 1950 को क्रियान्वित किया गया जिसमें शोषित पीड़ित वंचित जनों को आगे बढ़ाने हेतु अधिकार की सिफारिश की गई जिसे तत्कालीन सरकार ने स्वीकार कर भारत देश को सर्व समाज के एकता के बल पर शिखर में ले जाने हेतु लगातार प्रयास हो रहे है , डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को साकार करने के लिए अब हम सभी समाज के लोगों को एक जुट होकर जो गांव में शहर में शोषित पीड़ित ,वंचित जन है उनको शिक्षित करते हुए उच्च शिक्षा ,आरक्षण आदि जैसे लाभों को दिलाने हेतु मार्गदर्शन करना चाहिए क्योंकि वर्तमान में इनका लाभ केवल धनवान लोग ही ले रहे है यदि हम सब लोग एक होकर स्वतः त्याग कर आस पड़ोस ,के गरीबों को जागृत करें तभी हम आज सच्ची श्रद्धांजलि डॉ अंबेडकर जी को देने का मतलब होगा ,हमे अपना स्वार्थ त्यागकर देश के सभी वर्गों के प्रति सच्ची सहानुभूति दिखानी होगी क्योंकि विपरीत परिस्थिति में डॉ साहबने सर्व समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता जिसके लिए भारतीय मजदूर संघ ने शोषित पीड़ित वंचित जनों को जागृत और उत्थान के लिए केंद्र ,से लेकर ,प्रदेश ,नगर और गांव गांव तक लगातार कार्य कर रहा है संघ के संस्थापक राष्ट्र दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के सिद्धांत राष्ट हित ,उद्योग हित , मजदूर हित को भारत में तो प्रथम दृष्टा में देखा जाता है अपितु विश्व के बीस देशों ने भी भारतीय मजदूर संघ के सिद्धांत को स्वीकार कर भारत के भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री , राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री जी को अपने देश में आमंत्रित कर सर्वोच्च स्थान दिए हैं , डॉ भीमराव जी को सभी जनों ने श्रद्धा सुमन समर्पित किए अंत कंचन खुली खदान के खानप्रबंधक श्री संजय चिंचलकर ने सभी वक्ताओं के कथनों का समर्थन करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रयास को सदैव सदैव को याद किया जाता रहेगा और सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रगट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किए , कार्यक्रम में अमृतलाल जायसवाल , दीपक बेलथरिया , कपिल पाटकर , मनीष पांडे अर्जुन सिंह , भोला विश्वकर्मा , भानु साहू, अजय सिंह , रियाजउद्दीन, श्री गुलाम , श्रीमती शकुंतला पटेल श्रीमती सरला गौतम,श्रीमती तुलसी सिंह आदि आदि सभी बहन एवं भाई जन कर्मचारी गण उपस्थित रहे ,

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment