अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डोरेमोन’ ने खेला खूनी खेल: पत्थर से सिर कुचलकर युवक को सुलाई मौत की नींद

डोरेमोन’ ने खेला खूनी खेल: पत्थर से सिर कुचलकर युवक को सुलाई मौत की नींद

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां डोरेमोन समेत 4 शख्स ने एक युवक की हत्या कर दी. हत्यारों ने पत्थर से सिर कुचलकर उसे मौत के घाट उतारा दिया. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

यह घटना शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र की है. ADCP अमरेंद्र सिंह ने बताया कि नीलेश रोबोट चौराहे पर स्थित कली के पास एक छोटी सी दुकान संचालित करता था. देर रात में वह दुकान बंद करके जाने वाला था. इस दौरान दीपक उर्फ डोरेमोन, पीयूष और उसके दो अन्य साथी वहां पहुंचे.

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV