उज्जैन में डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए लगाए गए कूलर
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने अश्वारोही दल और डॉग स्क्वॉड को गर्मी में राहत देने के लिए खास इंतजाम किया गया है। उनके लिए कूलर का इंतजाम किया गया है। साथ ही छायायुक्त केनल्स और साफ़ ठंडे पानी का खास इंतजाम किया गया है। जिससे वे VVIP मूवमेंट, धार्मिक आयोजनों और संवेदनशील इलाकों में आराम से गश्त कर सकें।
उज्जैन जिला उन गिने-चुने जिलों में शामिल है जहां पर पुलिस बल के पास अश्वारोही दल यानी हॉर्स राइडिंग यूनिट और अत्याधुनिक डॉग स्क्वॉड दोनों की सुविधा उपलब्ध है। ये दोनों विशेष इकाइयाँ सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ बन चुकी हैं, l खासकर धार्मिक आयोजनों, वीवीआईपी मूवमेंट और संवेदनशील इलाकों में।