निरोग रहने के लिये प्रतिदिन करें योग- अतुल वर्मा
11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मनेन्द्रगढ़। योग को हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने से शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखने में सहायता मिलेगी। हमारे स्वास्थ्य से जुड़ी अधिकांश समस्याओं का निदान हो जायेगा
एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर आधारित 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए संस्था प्रमुख प्राचार्य अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि योग भारत की अर्वाचीन विद्या है और यह सर्वदा प्रासंगिक है। इसे हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए
इस अवसर पर योग का इतिहास और इसका वर्तमान में महत्व के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी परमानन्द के द्वारा कहा गया कि सभी स्वयंसेवक प्रतिदिन योग करें और अपने घर परिवार के सभी लोगों को करने के लिए प्रेरित करें।
मौसम की प्रतिकूल स्थिति के बाद भी काफी संख्या में विद्यार्थी एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक प्रधानपाठक शारदा प्रसाद त्रिपाठी के द्वारा आयुष्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्धारित सामान्य योग अभ्यास ( प्रोटोकॉल) के अनुरूप विभिन्न आसनों का अभ्यास महाविद्यालय के स्टाफ एव विद्यार्थियों को कराया गया
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शिवकुमार शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से सौरभ त्रिपाठी, हिन्दी के सहायक प्राध्यापक महावीर पैकरा, ऋषभ कुमार बोरकर, डॉ विनीत कुमार पाण्डेय, प्रयोगशाला तकनीशियन रामप्रसाद बैगा, सुरजीत सिंह,महरोज बेगम, डॉ झुमका सरकार, सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक अमित मिश्रा, कल्पना मिश्रा, गेंदलाल, पटेल, सुनीता सिंह, कार्यालय सहायक शमीम खान, कमलेश कुमार बैगा, रघुवीर सिंह बंसल, निखिल केवट,दीपक उपस्थित रहे