समय पर करें तेंदूपत्ता शाख कर्तन का कार्य-डीएफओ
अनूपपुर/ इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण करने के पूर्व तेंदूपत्ता के पेड़ों में शाख कर्तन का कार्य किए जाने के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुराना वन मंडल परिसर अनूपपुर में आयोजित किया गया जिसमें वन मंडल अनूपपुर एवं जिला यूनियन के सभी एसडीओ,वन परिक्षेत्र अधिकारी,नोडल अधिकारी परिक्षेत्र सहायक,प्रबंधक ,फडमुसीं,वनरक्षक सम्मिलित रहे।
इस दौरान वन मंडलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक जिला यूनियन अनूपपुर विपिन कुमार पटेल ने कहा कि तेंदूपत्ता शाख कर्तन का कार्य शासन के दिशा निर्देश अनुसार समय पर किया जावे तथा उच्च गुणवत्ता वाले तेंदूपत्ता का संग्रहण समय पर करते हुए संग्रहण के लक्ष्य की पूर्ति करें तथा फडों में संग्रहित किए जाने वाले तेदूपत्ता को समय पर भंडारण किया जाना चाहिए उन्होंने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सीमा के क्षेत्रों में तेंदूपत्ता के संग्रहण को चोरी छुपे तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य में ले जाकर तथा अनूपपुर वन मंडल क्षेत्र में लाकर विक्रय करने की शिकायतें प्राप्त होती है जिस पर सतर्कता बरतते हुए निरंतर निगरानी रखी जाए।
इस दौरान जिला यूनियन अध्यक्ष राकेश सिंह ने शाख कर्तन के कार्यों को करने वाले व्यक्तियों का समय पर भुगतान किए जाने की अपेक्षा की।
इस वर्ष 4000/-रु,प्रति मानक बोरा के मूल्य से तेंदूपत्ता का संग्रहण तेंदूपता संग्रहको के द्वारा किया जावेगा।
ज्ञातब्य है कि अनूपपुर जिला यूनियन में आठ समितियो के साथ 160 तेंदूपत्ता की फड़ संचालित होगे जिसके साथ 12 तेंदूपत्ता फड़ पेसा एक्ट के तहत संचालित है विगत वर्ष 2023-24 में 16972 मानक बोरा के खरीदी के लक्ष्य के विरुद्ध 18951.535 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जाकर 111.66 प्रतिशत तेंदूपत्ता संग्रहित किया गया रहा है इस वर्ष 16764 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके समय पर लक्ष्य की पूर्ति किए जाने की बात कही गई।