अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कलेक्टर की पहल पर दिव्यांग कमलेश को मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर की पहल पर दिव्यांग कमलेश को मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

 

अनूपपुर 5 जून 2025/ जिले के बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 निवासी श्री कमलेश कुमार साव पिता श्री दुखित साव जो अस्थिबाधित दिव्यांग 80 प्रतिशत है ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष अपनी शारीरिक अक्षमता को बताते हुए आवश्यकता के अनुरूप मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल की मांग की। जिस पर संवेदनशील कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने उप संचालक सामाजिक न्याय श्री के. के. सोनी को निर्देश दिए जिस पर उन्होंने तत्परता से कार्यवाही करते हुए नगर पालिका बिजुरी को दिव्यांग कमलेश कुमार साव को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान करने के निर्देश दिए।

जिसके तारतम्य में नगर पालिका द्वारा उपलब्ध मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष बिजुरी श्रीमती सहबिन पनिका द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बिजुरी की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति सतीश शर्मा, हितग्राही के परिजन,जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment