अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्राम बैहाटोला में जन अभियान परिषद के कार्यों का संभागीय समन्वयक ने लिया जायजा

WhatsApp Group Join Now

ग्राम बैहाटोला में जन अभियान परिषद के कार्यों का संभागीय समन्वयक ने लिया जायजा

 

जन चौपाल लगाकर की ग्रामीणों से चर्चा, किया पौधारोपण

 

अनूपपुर 27 मई 2025/ जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री भीम सिंह डामोर ने जिले के कोतमा विकासखंड के नवांकुर संस्था एवं परामर्शदाताओं के साथ बैठक की तथा परिषद के द्वारा संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। संभागीय समन्वयक ने समाज और शासन के बीच की कड़ी के रूप में जन अभियान परिषद की भूमिका के सफल क्रियान्वयन के लिए टीम के सदस्यों को बधाई दी। कोतमा विकासखंड के ग्राम बैहाटोला में जी एस हितकारिणी समिति द्वारा संचालित जन सूचना केंद्र, विवेकानंद वाचनालय, नर्सरी का अवलोकन किया गया। इस संबंध में समिति के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओंकार सिंह ने कार्यों के संबंध में जानकारी दी। संभागीय समन्वयक ने जन चौपाल लगाकर जन अभियान परिषद के कार्यों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मेंटर्स मोहम्मद नजीर खान ने किया तथा आभार विकासखंड समन्वयक कोतमा श्री सरीमन साकेत ने व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच श्री होम लाल सिंह, श्री महेन्द्र यादव, अध्यक्ष कान्हा जन कल्याण समिति नगाराबांध, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बैहाटोला की अध्यक्ष श्रीमती निर्मल सिंह तथा छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment