अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

श्रीराम पथ गमन स्थल पर सजेगा दिव्य दीपोत्सव — समाजसेवी जे.पी. साहू की पहल लाई रंग, सरकार ने किया अमल

WhatsApp Group Join Now

श्रीराम पथ गमन स्थल पर सजेगा दिव्य दीपोत्सव — समाजसेवी जे.पी. साहू की पहल लाई रंग, सरकार ने किया अमल

शहडोल।आस्था, भक्ति और उजास से झिलमिलाएगा पूरा शहडोल — 5 नवंबर को श्रीराम पथ गमन स्थलों पर ‘जय श्रीराम’ के जयकारों के बीच हर मंदिर प्रांगण दीपमालिका से आलोकित होगा। इस भव्य आयोजन को लेकर अब शहडोल में उत्साह का माहौल है।

 

गौरतलब है कि इस आयोजन की मूल पहल समाजसेवी जे.पी. साहू ने की थी, जिन्होंने वर्षों से श्रीराम पथ गमन मार्ग को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विकसित करने का आग्रह शासन से किया था। उनकी इस पहल पर अब सरकार ने अमल करते हुए दीपोत्सव को “दिव्य दीपोत्सव” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इससे यह सिद्ध हो गया है कि जे.पी. साहू की सतत कोशिशें और धार्मिक भावना अब साकार रूप ले चुकी हैं।

 

भव्य आयोजन के तहत रामायण से जुड़े प्रमुख पवित्र स्थलों — गौरीशंकर, सीतामढ़ी, शिव मंदिर, मां कंकाली मंदिर, लखनपुर स्थित शिव एवं सिंहपुर मंदिर — को दीपमालिका से सजाया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनके सहयोग से इन स्थलों पर दीयों की जगमगाहट और भक्ति संगीत से वातावरण राममय बनेगा।

 

डीपोत्सव में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक प्रस्तुतियां, भजन-संध्या, रामभक्तों की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूरा शहडोल क्षेत्र दीपों की रोशनी में नहाएगा और श्रद्धा के इस पर्व में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सहभागी बनेंगे।

 

जे.पी. साहू ने कहा कि यह दीपोत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शहडोल की आस्था, संस्कृति और श्रीराम के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। सरकार द्वारा इसे अपनाया जाना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment