जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी ने दी श्रद्धांजलि
संवाददाता भरत रावत, दिनांक,29,10,20025
दतिया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी कोटरा पहुंचे, जहां सुगर सिंह रावत जी के ससुर बाबूलाल रावत (गोंघारी) के निधन
पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बल्ले रावत और पार्षद समीर माफीदार भी उपस्थित रहे।


















