अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 6 नवंबर को कलेक्ट्रेट में

WhatsApp Group Join Now

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 6 नवंबर को कलेक्ट्रेट में

 

अनूपपुर 5 नवंबर 2025/ जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक गुरुवार 06 नवंबर 2025 को अपरान्ह12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई है।

उक्ताशय की जानकारी जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने दी है। उन्होंने सर्व संबंधितों से नियत दिनांक को निर्धारित स्थान व समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।

बैठक के एजेण्डा अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की डीपीडीपी की अनुमोदित कार्ययोजना स्वीकृत कार्यों की अद्यतन जानकारी पर चर्चा, नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 स्वीकृत कार्यों की प्रगति मूल्यांकन पर चर्चा,लोक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीडब्ल्यूडी (पीआईयू) एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना विभाग अंतर्गत कार्यों की समीक्षा एवं चर्चा,

अनूपपुर जिला में अदानी पावर प्रोजेक्ट (वेलस्पन) एवं अदानी कोल ब्लॉक या कोल माइन लामाटोला, रिलायंस गैस परियोजना आदि को जिला प्रशासन द्वारा आवंटित निजी, शासकीय, वन भूमि आवंटित की गई भूमियों की जानकारी एवं दस्तावेजो का अवलोकन,

अडानी थर्मल पावर-उमर्दा द्वारा पडौर के सोन नदी से पानी ले जाने हेतु निजी काश्तकारों, शासकीय, वन भूमि जिसमें पाइपलाइन लगाना है उक्त कार्य बावत अर्जित की गई या की जा रही भूमियों के संबंध में जानकारी एवं दस्तावजों का अवलोकन,अन्य बिन्दु (अध्यक्ष महोदया की अनुमति से)पर चर्चा की जाएगी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment