उमरिया जिले के जनपद पंचायत पाली अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मालाचुआ और गोयरा के सचिवों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने यह कड़ा निर्णय पंचायत कार्यों की अनदेखी और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना को देखते हुए लिया है।
ग्राम पंचायत मालाचुआ के सचिव छोटेलाल सिंह और गोयरा पंचायत के सचिव विजय सिंह पर आरोप है कि वे नियमित रूप से समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते थे और पंचायत से संबंधित कार्यों में भी गंभीरता नहीं बरत रहे थे। इसके अलावा दोनों सचिवों द्वारा संबंधित सरपंचों के फोन कॉल्स को नजरअंदाज करने की शिकायत भी सामने आई थी, जिससे जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त था।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद दोनों सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीईओ ने स्पष्ट किया है कि शासकीय कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और भविष्य में इस तरह की लापरवाही करने वाले अन्य अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद