जनपद सदस्य की शिकायत, ग्राम पंचायत ओहानिया में 15वें वित्त आयोग की राशि के दुरुपयोग का आरोप
रिपोर्ट हरी प्रसाद यादव
जनकपुर /भरतपुर जनपद सदस्य रीना पवन सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत भरतपुर के समक्ष ग्राम पंचायत ओहानिया में 15 वें वित्त आयोग की राशि के दुरुपयोग को लेकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक प्राप्त राशि के व्यय और किए गए निर्माण कार्यों की भौतिक जाँच कराने की माँग की है।
रीना पवन सिंह के अनुसार, ग्रामवासियों ने उनसे मौखिक रूप से शिकायत की है कि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि का पूर्ण रूप से मनमाने तरीके से दुरुपयोग किया गया है जनपद सदस्य और ग्रामीणों का आरोप है कि प्राप्त धनराशि से किए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संदिग्ध है और कई मामलों में कार्य पूर्ण भी नहीं हुए हैं।
इन गंभीर आरोपों के मद्देनजर, जनपद सदस्य ने जनपद पंचायत भरतपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से अनुरोध किया है कि ग्राम पंचायत ओहानिया द्वारा 15वें वित्त आयोग की राशि से वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 के दौरान कराए गए सभी निर्माण कार्यों का तत्काल प्रभाव से स्थल पर मौके की भौतिक जाँच कराई जाए।
इस जाँच में यह स्पष्ट करने की माँग की गई है कि ग्राम पंचायत को उक्त अवधि में 15वें वित्त आयोग से कुल कितनी राशि प्राप्त हुई और उस राशि से कौन-कौन से निर्माण कार्य कराए गए। साथ ही, जाँच में यह भी सत्यापित किया जाना है कि किए गए कार्य वास्तव में मौजूद हैं और उनकी गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनुरूप है।
इस शिकायत के बाद, प्रशासनिक स्तर पर ग्राम पंचायत ओहानिया के कार्यों की जाँच एक बड़ा मुद्दा बन गया है। ग्रामीण प्रशासन की ओर से शीघ्र और निष्पक्ष जाँच की माँग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला पंचायत प्रशासन द्वारा जल्द ही जाँच दल गठित किए जाने की संभावना है।


















