छठ महापर्व की आस्था में डूबा जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने छठ घाटों में पहुंचकर मांगी प्रदेश की खुशहाली
श्रद्धालुओं से मिले मंत्री, विकास और छठ घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए की बड़ी घोषणाएं
एमसीबी। जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा और दिव्यता के साथ मनाया गया। हजारों श्रृद्धालुओं ने पारंपरिक विधि से डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक श्यामबिहारी जायसवाल विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचे और छठी मैया से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की प्रार्थना की।
मंत्री जायसवाल सबसे पहले चिरमिरी के कोरिया कॉलरी छठ घाट पहुंचे। इसके बाद डोमनहिल हनुमान मंदिर परिसर, गोदरीपारा मैदान, वाटर सप्लाई छठ घाट, बड़ा बाजार तालाब और अंत में हल्दीबाड़ी छठ घाट में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। प्रत्येक स्थल पर दीपों की छटा और फूलों से सजे घाटों पर महिलाओं की गूंजती छठ गीतों के साथ भक्ति का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। मंत्री जायसवाल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि छठी मैया की कृपा और जनता के आशीर्वाद से ही मुझे प्रदेश की सेवा का अवसर मिला है। मैं विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में विकास की नई धारा प्रवाहित करने के लिए संकल्पित हूँ। छठ घाटों के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विस्तार के लिये जितनी भी राशि की आवश्यकता होगी।उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंत्री के साथ सेल्फी लेकर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया। प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह मुस्तैद रहा और सुरक्षा, स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था की व्यापक तैयारियों से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह प्रातःकालीन बेला में स्वास्थ्य मंत्री ने झगराखाण्ड, मनेंद्रगढ़ के मुख्य छठ घाट में मां गंगा सरोवर, वेद बाबू मोहल्ला छठ घाट, पुरानी बस्ती तालाब सहित कई अन्य छठ घाटों में उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया जिसके साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का विधिवत समापन हुआ।


















