राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता सेजेस मनेंद्रगढ़ में आयोजित
एमसीबी। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना और नवाचार की भावना विकसित करने के उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सेजेस मनेंद्रगढ़ परिसर में हुआ। प्रतियोगिता के संचालन के लिये जिला नोडल अधिकारी इरफान खान, वरिष्ठ व्याख्याता सुनीता मिश्रा, सहायक नोडल जसवंत डहरिया, ब्लॉक नोडल संदीप कुमार, व्याख्याता विक्रांत दुबे और शिक्षक कौशल ने मिलकर योजनाबद्ध रूपरेखा तैयार करते हुए चुनिंदा प्रश्नों के माध्यम से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
इस अवसर पर सेजेस मनेंद्रगढ़ के प्राचार्य रामाश्रय शर्मा सहित जिले के समग्र शिक्षा (एफ.एल.एन.) के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता दो वर्गों कक्षा 6वीं से 8वीं और कक्षा 9वीं से 12वीं तक आयोजित की गई। इसमें जिले के तीनों ब्लॉक मनेंद्रगढ़, खड़गवां और भरतपुर से चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।
*परिणाम इस प्रकार रहे*
माध्यमिक स्तर (कक्षा 6-8)
प्रथम स्थान:- रवि कुमार यादव, मा.शा. बरकेला
द्वितीय स्थान:- अफसिबा टोप्पो, सेजेस भरतपुर
तृतीय स्थान:- निहाल यादव, मा.शा. बरकेला
उच्च/उच्चतर माध्यमिक स्तर (कक्षा 9-12)
प्रथम स्थान:- कृष्णा साहू, सेजेस मनेंद्रगढ़
द्वितीय स्थान:- स्नेहा केवट, शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़
तृतीय स्थान:- विजय प्रकाश, शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतपुर
कार्यक्रम के समापन पर सुनीता मिश्रा, जसवंत डहरिया और संदीप कुमार ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवोन्मेष की भावना जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला नोडल अधिकारी इरफान खान ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और पालकों को सहयोग एवं सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ व्याख्याता सुनीता मिश्रा द्वारा प्रश्नोत्तरी का संचालन अत्यंत रोचक और कुशलतापूर्वक किया गया।


















