अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ईदुज्जुहा को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

WhatsApp Group Join Now

ईदुज्जुहा को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

 

अनूपपुर 6 जून 2025/ आगामी त्यौहार, ईदुज्जुहा 7 जून 2025 को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी सहित समिति के सदस्यगण तथा विभागीय अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

 

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने सभी से उमंग और उल्लास, सद्भावना, शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की। उन्होंने पर्व के दौरान साफ-सफाई तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, आकस्मिक घटनाओं को दृष्टिगत रख सभी नगरीय क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पेयजल आपूर्ति सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जांए। उन्होंने जिलेवासियों से पर्व को सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप मनाने की अपील करते हुए त्यौहार की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बैठक में त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए प्रमुख स्थानों पर आवश्यक अमले की तैनातगी तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने कहा कि पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जाए। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment