जिला स्तरीय साइबर संवाद और जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
सेंट पैट्रिक स्कूल मनेंद्रगढ़ में हुआ सफल आयोजन
एमसीबी। सेंट पैट्रिक स्कूल मनेंद्रगढ़ में शनिवार को जिला स्तरीय साइबर संवाद और जनजागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं डिजिटल सतर्कता के महत्व को रेखांकित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से.), जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ने की।
अपने संबोधन में आईजी दीपक झा ने कहा की साइबर अपराध आज के डिजिटल युग की सबसे बड़ी चुनौती है। इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है सावधानी और जागरूकता।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या संदेश पर विश्वास ना करें तथा अपनी बैंक संबंधी या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा ना करें।
पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की
साइबर अपराध से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल सुरक्षा के नियमों को जानना और उनका पालन करना आवश्यक है। जागरूक नागरिक ही साइबर अपराध के विरुद्ध सबसे सशक्त रक्षा कवच हैं। कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध के पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किये जिससे उपस्थित जनसमूह को वास्तविक घटनाओं से सीखने का अवसर मिला। बैंक अधिकारियों ने सुरक्षित डिजिटल लेन-देन के उपाय बताये वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स मनेंद्रगढ़ के प्रतिनिधियों ने व्यापारिक व्यवहार में साइबर सतर्कता अपनाने का आग्रह किया।
*कार्यक्रम में रहे गणमान्य अधिकारी उपस्थित*
श्रीमती दीपिका मिंज, नगर पुलिस अधीक्षक, चिरमिरी, अलेक्सियुस टोप्पो, एसडीओपी मनेंद्रगढ़, हेमंत टोप्पो रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन मनेंद्रगढ़, विवेक पाटले, निरीक्षक अजाक प्रकोष्ठ मनेंद्रगढ़, सुनील तिवारी थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़, विजय सिंह थाना प्रभारी चिरमिरी, मनीष धुर्वे थाना प्रभारी पोड़ी, टिकेश्वर यादव थाना प्रभारी केल्हारी, पुष्कल सिन्हा प्रभारी, साइबर सेल मनेंद्रगढ़ साथ ही साइबर सेल स्टाफ प्रिंस राय, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी, भूपेन्द्र यादव सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी से आए पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राएँ, बैंक अधिकारी कर्मचारी, व्यापारीगण, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य और आम नागरिक मिलाकर लगभग 400 से अधिक लोग सम्मिलित हुए। इस दौरान साइबर अपराध पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया तथा विशेषज्ञों, पीड़ितों एवं उपस्थित जनसमूह के बीच इंटरएक्टिव सत्र आयोजित हुआ। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने साइबर सुरक्षा संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं और अपने परिवार एवं समाज को साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिये सदैव सतर्क रहेंगे तथा दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।


















