अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मद्य निषेध सप्ताह का जिला स्तरीय समापन कार्यक्रम सम्पन्न

WhatsApp Group Join Now

मद्य निषेध सप्ताह का जिला स्तरीय समापन कार्यक्रम सम्पन्न

 

अनूपपुर 9 अक्टूबर 2025/ महात्मा गांधी जी के 156 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित किए गए मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत जिले में विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय निकायों के सहयोग से नशे से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में जन जागरूकता फैलाने के लिए नशा मुक्ति भारत अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों जैसे चित्रकला, निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता तथा रैली, संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मद्य निषेध सप्ताह का जिला स्तरीय समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जिला पंचायत सभागार में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. के. सोनी, आवास के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी, जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण श्री संदीप शुक्ला सहित जिला पंचायत के स्टाफ व विभिन्न विद्यालयों-महाविद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विकासखण्ड समन्वयक श्री दिनेश कुमार सिंह चंदेल सहित विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment