एक वर्ष की उपलब्धि
जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत एक वर्ष के अंदर 2242 आवास पूर्ण
अनूपपुर / जिले के बैगा जनजातीय परिवारों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बड़ा लाभ प्राप्त हो रहा है। बैगा परिवारों को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
इस योजना के अंतर्गत अति पिछड़े समुदाय के लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी जीवन शैली में बदलाव आए। इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले में 1 वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत 2242 आवास पूर्ण हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर में 138 आवास, जनपद पंचायत जैतहरी में 748 आवास, जनपद पंचायत कोतमा में 127 तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में 1229 जनमन आवास पूर्ण हो चुके हैं।