जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा नेता मलसिंह का निधन होने पर उनके निवास पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए
[ शैलेन्द्र जोशी ]
धार। जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा के धार जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री मलसिंह के निधन के पश्चात तिरला के समीप ग्राम चकल्या उनके पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शोकसंतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष द्वय निलेश भारती और ग्रामीण चंचल पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे लाखन सिंह नवासा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।