जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से की अभद्रता, केबिन से भी भगाया
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से छात्रों से अभद्रता का मामला सामने आया है. DEO ने ही (जिला शिक्षा अधिकारी) छात्रों के साथ अभद्रता की है. इस पूरे मामले की शिकायत अब स्टूडेंट्स ने कलेक्टर से की है.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि 2023-24 में 12वीं में टॉप करने वाले 13 छात्र आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे थे. छात्रों ने कलेक्टर को बताया कि जिले में 126 छात्रों को शासन की योजना के अनुसार ई-स्कूटी मिलनी थी. लेकिन मात्र 113 छात्रों को ई-स्कूटी दी गई है.
जब छात्र उनसे मिले पहुंचे तो जिला शिक्षा अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए उन्हें केबिन से भगा दिया. इधर, डीईओ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है और बजट की कमी का राग अलापने लगे. वहीं छात्रों ने अभद्रता की शिकायत कलेक्टर से की है. अब देखना होगा कि कलेक्टर इस पर क्या एक्शन लेते हैं?