अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिला विकास सलाहकार समिति का हुआ गठन

WhatsApp Group Join Now

जिला विकास सलाहकार समिति का हुआ गठन

 

अनूपपुर 4 नवम्बर 2025/ मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किया गया है। अनूपपुर जिले में गठित समिति के उपाध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री होंगे।

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद, जिले के समस्त विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिले के सभी जनपद पंचायत अध्यक्ष तथा सभी नगरपालिका/नगर परिषद अध्यक्ष सहित जिले के उद्योग, व्यापार, प्रगतिशील किसान, समाजसेवा, चिकित्सा, विधि आदि क्षेत्रों के 20 प्रतिनिधियों को समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कलेक्टर समिति के सदस्य सचिव होंगे।

 

समिति के उद्देश्यों में जिले की जनता, जनप्रतिनिधियों व अन्य हितधारकों की जरूरतों और सुझावों के अनुसार जिले के दीर्घकालीन विकास की योजनाएँ बनाना है। साथ ही समिति जिले की परंपरागत कौशल को चिन्हित कर प्रधानमंत्री के ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ के सिद्धांत के दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देते हुए जिले की समृद्धि का रोडमैप तैयार करेगी।

जिले की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शासकीय योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के सुझावों पर समिति विचार करेगी।

जिले में स्थानीय प्रयासों से प्रचलित नवाचारों को योजना के रूप में मूर्त रूप देगी। जिले में रोजगार सृजन एवं विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्यों के संबंध में तथा उद्योग, व्यापार, जल संरचनाओं के संरक्षण, निर्यात, कृषि, खनिज, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में जिले की कार्ययोजना के लिए सुझाव देगी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment