अखिल भारतीय महिला फेडरेशन जिला परिषद सिंगरौली का जिला सम्मेलन संपन्न
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुश्री सरोज चौधरी सचिव व शिव कली साकेत अध्यक्ष बनी
सिंगरौली -अखिल भारतीय महिला फेडरेशन मध्य प्रदेश की संयोजक श्रीमती अरुना पटेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश की महासचिव कामरेड विभा पांडे बतौर मुख्य अतीथी के रूप में उपस्थित रहे
सम्मेलन संत शिरोमणि मानव सेवा समिति भवन में सुबह 11 से शाम 4 तक चला उक्त सम्मेलन में वर्तमान की राज्य सरकार जन विरोधी नीतियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार घरेलू हिंसा महिला उत्पीड़न तथा राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी को लेकर काफी चर्चा हुई तथा यह तय किया गयाकि सिंगरौली जिले में सक्रिय राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए जिले भर से करीब 110 महिलाएं सम्मेलन में शामिल हुई तथा सिंगरौली जिले में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने का संकल्प लिया गया उक्त सम्मेलन में नौकरी पेशा एवं कामकाजी महिलाओं के हक अधिकार को लेकर ट्रेड यूनियन के आह्वान पर होने वाली 9 जुलाई की हड़ताल का पुरजोर समर्थन करते हुए सम्मेलन ने यह प्रस्ताव पारित किया की 9 जुलाई को सभी महिलाएं एकजुट होकर इस हड़ताल में लेंगी तत्पश्चात 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया
जिसमें सरोज चौधरी को जिला सचिव एवं श्रीमती शिवकली साकेत को अध्यक्ष चुना गया उपाध्यक्ष सावित्री साहू राजकुमारी उपाध्याय सहायक सचिव फूल कुमारी साहू जयोत्री पनिका कार्यकारिणी सदस्य के रूप में इंदिरा देवी राधा साहू पुनीता करुणा प्रमिला साक्षी बैंस ललित साहू को चुना गया उक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए कामरेड संजय नामदेव ने कहा की 9 जुलाई की हड़ताल में शामिल हो रही अखिल भारतीय महिला फेडरेशन को दिल से धन्यवाद देते हुए सफल सम्मेलन की शुभकामनाएं दी तत्पश्चात सम्मेलन संपन्न हुआ