कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न
अनूपपुर 13 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम 2018 के तहत जिले की अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य के निर्धारण हेतु समिति के सदस्यों के मध्य विस्तृत चर्चा की गई। जिला पंजीयक ने प्रस्तावित मूल्य वृद्धि के संबंध में जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि निर्धारित समयावधि कार्यक्रम अनुसार जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित उप जिला मूल्यांकन समिति जिसके संयोजक संबंधित उप पंजीयक होते हैं द्वारा उप जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अचल सम्पत्ति के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया
बैठक में लोक निर्माण, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर सहित उद्योग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला मूल्यांकन समिति द्वारा विकास की संभावना वाले क्षेत्रों के मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव बैठक में रखा गया।