अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

प्रयागराज महाकुंभ मे जिले के नागरिकों के आपातकालीन सहायता के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

प्रयागराज महाकुंभ मे जिले के नागरिकों के आपातकालीन सहायता के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 

अनूपपुर 30 जनवरी 2025/ प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने वाले जिले के नागरिको के आपातकालीन सहायता के लिए अनूपपुर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि किसी भी श्रद्धालुओ को सहायता या जानकारी की आवश्यकता हो, तो वह संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में बनाए गए कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0 7659 – 181या कंट्रोल रूम में पदस्थ किए गए श्रीमती संगीता सोनी सुपरवाइजर मोबाइल नंबर- 8103345 950 श्री प्रभात कुमार पनिका मोबाइल नंबर- 971 392 9938 श्री आशीष कुमार अग्निहोत्री मोबाइल नंबर- 96308 12009 श्री मनोज कुमार रौतेल मोबाइल नंबर- 913 1 271968 श्री भोले लाल कोल मोबाइल नंबर- 91713 65430 श्री अभिनीत कुमार व्यौहार मोबाइल नंबर- 735 406 2199 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने बताया है कि प्रयागराज महाकुंभ में किसी भी आपातकालीन सेवाओं और सहायता के लिए राज्य स्तर पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार है 0755 -270 8055 एवं 0755- 2708059 इन हेल्पलाइन नंबरों पर भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV