विमर्श यूट्यूब चैनल की अभिनव पहल
कुरूवंश स्मारिका विमोचन एवं परिचर्चाकरेली नरसिंहपुर
महाभारत काल के बाद कुरवंश पीढ़ी-दर-पीढ़ी भारत सहित अन्य देशों तक समय काल परिस्थितियों के अनुसार अलग-अलग धर्म अपनाते हुए निवासरत हैं
सामाजिक चेतना को जगाने के लिए मध्यप्रदेश नरसिंहपुर जिले के करेली में डीएम पैलेस पर 25 मार्च 2025 दोपहर 3:00 बजे सामाजिक जागरूकता के विमर्श यूट्यूब चैनल द्वारा एक अभिनव पहल सामाजिक परिचर्चा एवं कुरूवंश स्मारिका सह निर्देशिका का विमोचन किया जाएगा कार्यक्रम सम्माननीय अतिथियों बिहार आकूचक से रामबाबू सिंह एवं मृत्युंजय सिंह कौरव तेंदूखेड़ा विधायक मुलायम सिंह पटेल कौरव समाज विकास समिति मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष राव बीरेंद्र सिंह अखिल भारतीय कौरव महासभा नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष राव पवन सिंह युवासभा जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर अभिषेक पटेल नगर पालिका परिषद करेली अध्यक्ष श्रीमति सुशीला ममार की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित होगा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र के 40 गांव व नरसिंहपुर जिले के अधिकांश गांवों में निवासरत कुरूवंशियों की सामाजिक समरसता को जोड़ने के लिए सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर पटेल मोहन सिंह कौरव द्वारा भारत के अनेक राज्यों सहित श्रीलंका इंडोनेशिया व अन्य स्थानों पर दो दशक से अधिक समय से कुरूवंश की खोज दस्तावेज इकट्ठा करने में लगे हुए हैं जिसमें बहुत जगह पर विलुप्त हो रहे कुरूवंश की महत्वपूर्ण जानकारियां संकलित की गई है
समारोह में शोसलमीडिया प्लेटफार्म के यूट्यूब चैनल विमर्श संस्थापक डाक्टर प्रशांत कौरव द्वारा कौरव समाज संरक्षकों पदाधिकारीयों व क्षेत्रीय सामाजिक बंधुओं से सहभागिता की अपील की गई है समारोह में फोटो वीडियो परिचर्चा सहित संकलित सामाजिक जानकारी भी दी जायेगी