अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रेलवे मजदूर कांग्रेस की बैठक में रेल कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा

रेलवे मजदूर कांग्रेस की बैठक में रेल कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा

सहायक मंडल अभियंता महेन्द्रगढ़ अजय कुमार गुप्ता जी के साथ मजदूर कांग्रेस की अनोपचारिक बैठक दिनांक 14 फरवरी 2025 को बैठक हुई अनोपचारिक बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, करंजी शाखा सचिव पप्पू सिंह , शाखा पदाधिकारी मनीलाल राजवाड़े, अभिलाष कुमार , आलोक कुमार ,शामिल हुए
करंजी शाखा के अंतर्गत रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की बिंदुवार चर्चा हुई जिसमें प्रमुख रूप में अनूपपुर में गेग टूल बाक्स निर्माण का सर्वे होगा, करंजी रेलवे क्वार्टर का सर्वे कर सुधार होगा , बैकुंठपुर में चिल्ड्रन पार्क का निर्माण होगा , सभी रेलवे कालोनी की पानी समस्याओं का सर्वे कर निराकरण होगा , इंजीनियरिंग विभाग के की -मेन के पदों के समीक्षा अनुसार की-मेन के पदों को बढ़ाने हेतु मंडल रेल प्रशासन को मांग पत्र भेजा जाएगा

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV