अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा घायल अनिल द्विवेदी का संपूर्ण इलाज करा कर दे मानवता का परिचय:- यज्ञराज साहू

WhatsApp Group Join Now

सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा घायल अनिल द्विवेदी का संपूर्ण इलाज करा कर दे मानवता का परिचय:- यज्ञराज साहू

कुबरी जनपद सदस्य यज्ञराज साहू ने कहा कि सड़क में दुर्घटना हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उससे भी बड़ी बात घायल को अस्पताल न पहुंचाया जाना, दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचा कर मानवता का परिचय देना ही सामाजिकता है

माननीय सांसद की बहू से गलती से ही दुर्घटना हुई हो, क्योंकि मैं भी चालक हू, एक ड्राइवर कभी नहीं चाहता कि किसी दुश्मन को भी गाड़ी से दुर्घटना कर घायल करूं लेकिन यदि अपनो से ऐसी कोई अनहोनी हो ही जाती है तो पद और पावर का इस्तेमाल कर घायल को बचाने के लिए करना चाहिए, न कि सच्चाई दबाने की जरूरत है

संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने की जरूरत नहीं पहली प्राथमिकता घायल से समुचित इलाज के लिए होनी चाहिए। सत्ता पक्ष के सांसद होने के नाते किसी भी पत्रकारों ने इस खबर को चलाना जरूरी नहीं समझा, बरहहाल आपके माध्यम से ही सही घायल को इलाज और परिजन को संवेदना मिलना मनवता और सामाजिकता के लिए बहुत जरूरी हैं

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment