प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के हस्तांतरण के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी संग
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के हस्तांतरण के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
का आयोजन प्र.कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी, के दिशा निर्देशन मे संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एन.एस. हरि नारायण मूर्ति रहे,जिन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों एवं समस्त कार्यकर्ताओं को उद्बोधित करते हुए कहा कि किसान हमारे देश की रीड की हड्डी है जिस तरह अन्य व्यवसाय हमारे देश की उन्नति के लिए आवश्यक है उसी प्रकार किसान भाई भी हमारे देश की आर्थिक विकास की अहम भूमिका निभा रहे है
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि प्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहे जिन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को क्षेत्र के कृषकों के विकास के लिए अधिक से अधिक कृषि तकनीक को प्रचार प्रसार करने के लिए इंगित किया
कार्यक्रम में लालपुर ग्राम पंचायत के सरपंच विशिष्ट अतिथि शिवरतन धुर्वे उपस्थित रहे जिन्होंने आज के कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त धनराशि को खेती के लिए उपयोगी वस्तुओं की खरीदी पर खर्च करने के लिए जोर दिया
कार्यक्रम में केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एस. के. पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए समस्त कृषक बंधुओ से आग्रह किया कि वह आई.एफ.एस., प्राकृतिक खेती, ऑर्गेनिक खेती इत्यादि को प्रोत्साहित करें
कार्यक्रम में केवीके की विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर अनीता ठाकुर ने कृषकों को वर्मी कंपोस्टिंग एवं NADEP कंपोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया
कार्यक्रम में केवीके के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुर्मी ने कृषकों को प्राकृतिक खेती को अपनाने एवं गोपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया
आगे कार्यक्रम में सुनील कुमार राठौर, विषय वस्तु विशेषज्ञ (खाद्य विज्ञान) ने कृषकों को मूल्य संवर्धन एवं प्रसंस्करण को अपनाने के लिए कहा तथा बताया कि हम कैसे प्रसंस्करण की विभिन्न विधियों को अपनाने एवं आय को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। तकनीकी सत्र के पश्चात कृषकों को क्रॉप कैफेटेरिया का भ्रमण कराया गया
कार्यक्रम में केवीके के समस्त साथी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया