अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

धारकुंडी आश्रम पहुंच विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र मिले संतो से 

WhatsApp Group Join Now

धारकुंडी आश्रम पहुंच विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र मिले संतो से 

संवाददाता – श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय युवा संत चिंतन वर्ग में अमरकंटक पहुंचे विश्वहिंदू परिषद् के संरक्षक दिनेश चंद्र जी श्री परमहंस आश्रम धारकुंडी शाखा अमरकंटक में रविवार को पहुंच आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी लवलीन महाराज के अलावा आश्रम में उपस्थित संतों के साथ बैठक कर अमरकंटक , संतों व अनेक आश्रमों के विषयों पर विशेष विस्तृत चर्चा की गई  अनेक चर्चाओं के दौरान उन्होंने विशेष बात यह कहा कि अमरकंटक में निवासरत संतो के बने आश्रमों जिसमें छोटे आश्रमों व कुटियो पर प्रशासन की सख्ती बनी रहती है जिस पर विस्तार से चर्चा हुई

आप के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अमरकंटक के छोटे आश्रमो व छोटे संत कुटी बना कर भजन पूजन , ईश्वर की आराधना कर रहे संतों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाय ताकि प्रशासन की मनमानी पर अंकुश लग सके व आश्रमों के इन समस्याओं की समस्या का हल निकाला जा सके । इस बैठक में प्रमुख रूप से धारकुंडी आश्रम के व्यवस्थापक संत स्वामी लवलीन बाबा जी महाराज , स्वामी अखिलेश्वर दास जी महाराज , स्वामी राजेश जी महाराज , स्वामी सुबोध पुरी जी महाराज , स्वामी सुदर्शन गिरी जी महाराज , स्वामी ऋषि दास जी महाराज , श्री भगत जी , श्री दिनेश चंद्र जी , मुन्नालाल पांडेय जी , दिनेश जी , शिव खैरवार जी की उपस्थिति रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment