अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

परासी स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर दीवारें: मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर संकट

WhatsApp Group Join Now

परासी स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर दीवारें: मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर संकट

रिपोर्टर हरी प्रसाद यादव

अनूपपुर/ परासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवारों में गहरी दरारें, प्रशासन की उदासीनता बनी चिंता का विषय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत की दीवारें गंभीर दरारों से घिरी हुई हैं, जिससे मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। अस्पताल के सिस्टर ड्यूटी रूम, डॉक्टरों के कक्ष, आईपीडी रूम, मरीजों के वार्ड और ड्रेसिंग रूम तक की दीवारों में बड़ी दरारें हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक मरम्मत या नए भवन निर्माण का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है

खतरनाक हालात, मजबूरी में चल रहा संचालन संरचनात्मक खतरा दीवारों की दरारें इतनी गहरी हैं कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। मरीजों और स्टाफ को इन्हीं जर्जर कमरों में रहने और काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है इस स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही दवाओं, जांच उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी चल रही है। अब इमारत की खराब हालत ने समस्याओं को और बढ़ा दिया है गंभीर हालात में भर्ती मरीजों को असुरक्षित वार्ड में रखा जा रहा है, जबकि आपातकालीन सेवाएं भी लगातार प्रभावित हो रही हैं

स्थानीय लोगों का गुस्सा

ग्रामीणों का कहना है कि यह स्वास्थ्य केंद्र “खुद बीमार” हो चुका है। उन्होंने तत्काल नए भवन निर्माण या मरम्मत की मांग की है। एक मरीज ने बताया,यहां इलाज कराने आते हैं, लेकिन दीवारों की हालत देखकर डर लगता है कि कहीं गिर न जाएं परासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर इमारत सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती है। अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment