गंभीर अपराधों की समीक्षा और सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश
डीआईजी सविता सोहाने ने अनूपपुर में की उच्चस्तरीय बैठक
अनूपपुर।उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज सविता सोहाने ने 3 नवम्बर को जिला अनूपपुर में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें जिले के सभी थानों के लगभग 30 से 35 विवेचक उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य गंभीर अपराधों की समीक्षा कर विवेचना की गुणवत्ता में सुधार लाना था।
डीआईजी सोहाने ने निर्देशित किया कि गंभीर अपराधों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा वैज्ञानिक तरीकों से साक्ष्य संकलन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत बनाकर जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया।
बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने तथा प्रत्येक बीट प्रभारी को अपने क्षेत्र की नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए। निगरानीशुदा, माफिया, सजायाफ्ता और संदेही व्यक्तियों पर सतत नजर रखने एवं उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करने को कहा गया।
बैठक में एबी नोटबुक के सुव्यवस्थित रखरखाव, पेंशनभोगी, चिकित्सक एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की अद्यतन जानकारी रखने तथा लॉज, होटल, धर्मशाला आदि की नियमित जांच कर संदिग्धों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, सभी थाना प्रभारियों और विवेचकों की उपस्थिति में डीआईजी ने अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कार्य में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व बनाए रखने के निर्देश दिए


















