अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अनूपपुर के थाना बिजुरी क्षेत्र में मोटर साइकिल से गिर कर घायल हुए दो व्यक्ति को डायल-112/100 एफ. आर. व्ही. ने अस्पताल

WhatsApp Group Join Now

अनूपपुर के थाना बिजुरी क्षेत्र में मोटर साइकिल से गिर कर घायल हुए दो व्यक्ति को डायल-112/100 एफ. आर. व्ही. ने अस्पताल

अनूपपुर के थाना बिजुरी क्षेत्र में एक एक्सिडेंट हो गया है 2 व्यक्ति घायल हो गये है पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 9जून 2025 को प्राप्त हुई

तत्काल बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुनील मिश्रा पायलेट मोहम्मद कासिम अंसारी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से दीपक यादव पिता सजन लाल यादव उम्र 45 साल निवासी राज नगर एवं अनिल कवाले पिता हीरा लाल कवाले उम्र 40 साल निवासी राम नगर मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गये थे

डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बिजौरी पहुँचाया गया। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से घायलों को समय पर उपचार मिला

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment