अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

छतरपुर के थाना नौ गांव क्षेत्र में रात्रि में घर की राह भटके मिले 12 वर्षीय बालक को डायल-112/100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

 

छतरपुर के थाना नौ गांव क्षेत्र में रात्रि में घर की राह भटके मिले 12 वर्षीय बालक को डायल-112/100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

छतरपुर के थाना नौ गांव क्षेत्र में गर्रोली गांव में एक 10 साल का बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 09-02-2025 को रात्रि 11:25 बजे प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल नौगांव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक पुष्प राज सिंह तथा पायलेट यशवंत रैकवार ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर बालक से पूछताछ की, बालक ने बताया की गर्रोली गांव में मेरी नानी रहती है।

डायल 112/100 स्टाफ द्वारा बालक को उसकी नानी के घर लेजा कर सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया । बालक को घर लाकर सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक मानसिक रूप से कमजोर है, जो मऊ रानीपुर उत्तरप्रदेश से गर्रोली गांव आ गया था ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV