---Advertisement---

मधुमेह रोगियों को नियमित अंतराल में आंखों की जांच कराना जरूरी-नेत्र सर्जन डॉ. जनक सारीवान

Avatar
By
On:

14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस

 

मधुमेह रोगियों को नियमित अंतराल में आंखों की जांच कराना जरूरी-नेत्र सर्जन डॉ. जनक सारीवान

 

अनूपपुर 13 नवम्बर 2024/ जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र सर्जन एवं रेटीना विशेषज्ञ डॉ. जनक सारीवान ने 14 नवम्बर विश्व मधुमेह दिवस पर जनजागरूकता के दृष्टिकोण से बताया है कि डायबिटिक रेटिनोपैथी आंखों की एक ऐसी बीमारी है जो शुगर से पीड़ित व्यक्तियों में होती है और उन व्यक्तियों में नजर खराबी और अंधापन का कारण बन सकती है।

इस बीमारी में आंखों की रेटीना के रक्त वाहिकाएं प्रभावित होने लगती है। रेटीना में रक्त स्त्राव होने लगता है और सूजन आ जाती है, जिससे नजर कम होने लगती है। जागरूकता की कमी के कारण उचित समय में इसका जांच व उपचार न होने से नजर स्थाई रूप से कम हो जाती है।

ऐसे व्यक्तियों को अपनी आंखों के रेटीना की जांच प्रत्येक 6 माह में कराते रहना चाहिए। उन्होंने विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर के अवसर पर मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों के रेटीना की जांच कराने की अपील की है। उन्होंने मधुमेह रोग से पीड़ितों को बीमारी से बचने जागरूक रहकर जांच एवं उपचार नियमित अन्तराल में कराने को भी कहा है।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment