धुरवासिन लतार की मध्य हुआ टी स्टार क्लब क्रिकेट का आयोजन धुरवासिन टीम ने जीत का परचम लहराया है
जनपद पंचायत अनूपपुर ग्राम पंचायत धुरवासिन में धुरवासिन और लतार के मध्य बीच रखा गया टूर्नामेट टी स्टार क्लब क्रिकेट खेल का आयोजन जहां पर पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत के अध्यक्ष तेजभान सिंह जनपद सदस्य जयकरण सिंह सरपंच बालकरण सिंह कपिंद्र सिंह पूर्व उप सरपंच पंच ग्रामीण अन्य छोटे बड़े नन्हे मुन्हें बच्चे उपस्थित रहे जहां पर आयोजनकर्ता उमाशंकर सिंह की खूब व्यवस्था और उनके मजबूत टीम के वजह से यह खेल का आयोजन हो सका जिसमें प्रथम लतार बल्ले बाजी करते हुए 12 ओभार में 72 रन बनाया साथ ही दूसरी धुरवासिन टीम ने बल्ले बाजी करते हुए 12 ओभार में ही 74 रन बनाकर जीत हासिल किया और अच्छी मेहनत हौसले की खेल बल्ले बाजी के साथ धुरवासिन टीम ने लतार टीम को हारते हुए अपना 74 रन बनाकर जीत का परचम लहराया जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि जनपद सदस्य आयोजनकर्ता के टीम के बीच खुशी की लहर उठ गई जहां पर धुरवासिन टीम को पुरस्कृत सम्मानित करते हुए जीत की बल्ला स्टेंप बाल ट्रैफिक देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है