सुन्दर काण्ड पाठ महोत्सव के साथ मनाया गया “धीरज खास” का जन्मदिन — खटीक समाज के प्रेरणा स्रोत और युवा नेता को शुभकामनाओं की बधाइयों की झड़ी
डबरा। खटीक समाज के प्रेरणा स्रोत एवं युवा मोर्चा खटीक समाज जिला ग्वालियर ग्रामीण के प्रखर युवा नेता धीरज खटीक जी का जन्मदिन इस बार विशेष अंदाज़ में मनाया गया। उनके जन्मदिन के अवसर पर श्री अर्रू धाम आश्रम स्थित हनुमान मंदिर पर सुन्दर काण्ड पाठ महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी, समाजजन एवं परिवारजन शामिल हुए।
यह आयोजन तब और भी पावन बन गया क्योंकि जन्मदिन का यह शुभ अवसर दीन मंगलवार के दिन पड़ा, जिसे भगवान हनुमान जी का विशेष दिवस माना जाता है।
सुन्दर काण्ड पाठ का शुभारंभ दोपहर 12 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। पूरे वातावरण में “जय श्री राम” और “हनुमान जी की जय” के जयकारों की गूंज रही। इस धार्मिक आयोजन में नगर परिषद पिछोर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश पंडा, राहुल जैन, एवं अनेक समाजसेवी विशेष रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।
समाज सेवा और समर्पण के प्रतीक
धीरज खटीक जी खटीक समाज के उन चुनिंदा युवाओं में से हैं जो अपने नेतृत्व, सेवा और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। वे लगातार समाज के विकास और एकता के लिए कार्यरत हैं। उनके सहयोग से पिछले एक दशक से माता काली की भव्य झांकी का आयोजन होता आ रहा है, जिसने पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाया है।
समाज में उनकी सक्रिय भूमिका और हर वर्ग के प्रति सम्मानपूर्ण दृष्टिकोण ने उन्हें “प्रेरणा स्रोत” की पहचान दिलाई है।
भगवान खाटू श्याम से प्रार्थना
ज्ञात हुआ है कि इन दिनों धीरज खटीक जी का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक नहीं है। इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं और समाजबंधुओं ने भगवान खाटू श्याम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु जीवन की कामना की। सभी ने इस अवसर पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।
शुभकामनाओं की झड़ी
नगर के विभिन्न वर्गों, समाजजनों और युवाओं ने सोशल मीडिया पर “धीरज खास” को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि धीरज खटीक जी का समाज के लिए योगदान अमूल्य है और वे इसी तरह अपने नेतृत्व और सेवा भावना से समाज का मार्गदर्शन करते रहें।
धीरज खटीक जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
भगवान हनुमान एवं खाटू श्याम जी आपकी हर मंज़िल आसान करें,
आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और समाज सेवा में यूँ ही अग्रसर रहें।
भरत रावत,
संवाददाता, डबरा
दिनांक – 04 नवम्बर 2025


















