धन्वन्तरि जयंती मनाई गई
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
धन्वन्तरि जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय चिकित्सा संघ धार जिला इकाई द्वारा धन्वन्तरि पूजन किया गया..एवं समस्त भारत वासियो के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई
इस अवसर पर डा अशोक शास्त्री अखिल भारतीय महामंत्री चिकित्सा महासंघ ,डा अभिषेक वैद्य जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय चिकित्सा महासंघ , डॉ रमाकांत मुकुट सचिव रेड क्रॉस सोसायटी,डा पलाश मंडलेचा,आशीष वैद्य कोषाध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर समिति
उदयराम जी आदि उपस्तिथ थे


















