अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भाभी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर देवर ने लगा ली फांसी

By Santosh Chaurasiya

Published on:

WhatsApp Group Join Now

उमरिया मानपुर विधानसभा मुख्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपडौर में युवक ने जघन्य हत्या कर खुद फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी मिली जानकारी अनुसार ग्राम छपडौर निवासी सुखमंतिन पाल उम्र 42 वर्ष जिसके पति हेतराम पाल की मौत पिछले वर्ष हो गई थी जिसका बड़ा बेटा बाहर मजदूरी करने गया हुआ है दूसरा लड़का गांव में ही मजदूरी आदि कर अपना घर परिवार में गुजर बसर करते थे रोज की तरह सुखमंतिन पाल निवासी छपडौर दोपहर के वक्त अपने घर में थी वहीं उक्त महिला का देवर मंगल दीन पाल जो कान से बहरा था वा सनकी दिमाक का था जो अपनी भाभी पर कई दिनों से बुरी नजर रखता था जिसने पहले भी कई बार भाभी से अपनी ख्वाइशों को पूरा करने का जिक्र कर चुका था लेकिन भाभी उसकी बातों को नजर अंदाज कर देती हालांकि उक्त देवर मंगल दीन भी परिवार वाला था जो अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले ही अपनी बिटिया की शादी किया है

टांगी से दिया वारदात को अंजाम

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कयास लगाया जा रहा है की शुक्रवार की दोपहर भाभी को घर में अकेला पा कर सुने घर का फायदा उठाते हुए देवर ने भाभी के घर में चुप चाप प्रवेश किया जिसके बाद देवर वा भाभी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई हो सकता है की भाभी कहती रही हो “और” कुछ और बहरा समझ बैठा हो”और” कुछ जिसके बाद भाभी देवर की बातों का विरोध किया तो सनकी देवर आगबबूला हो उठा और पास में ही रखी टंगी से भाभी के ऊपर जोरदार कई प्रहार किया जिस कारण भाभी के शरीर के हर एक आंग में टांगी के गहरे चोट के निसान पाए गए जिस कारण भाभी की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद सनकी देवर ने भी आव देखा न ताव और उसी घर में फांसी के फंदे में झूल कर मौत को गले लगा लिया वहीं चीख पुकार सुन घर के लोगों के साथ आस पास के लोगों ने भी मौके पर पहुंच कर देखा तो घर के आंगन में भाभी खून से लथ पथ तड़प रही थी इसी दरमियान जब लोगों ने इधर उधर देखा तो उसी घर में उक्त देवर भी फांसी के फंदे में लटक रहा था उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी गई वहीं मानपुर थाना प्रभारी को मामले की जानकारी लगते ही अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मौका पंचनामा तैयार कर दोनो लाशों को कब्जे में लेते हुए पीएम आदि कार्यवाही के लिए मानपुर समुदाइक स्वस्थ केंद्र भेजा गया बताया जा रहा है कि देवर द्वारा भाभी के साथ पूर्व में भी की गई हरकत को बस्ती का हर एक व्यक्ति जान रहा था वहीं सुने घर का फायदा उठा कर देवर मंगलदीन ने वारदात को अंजाम दिया और फांसी के फंदे में लटक कर खुद मौत को गले लगा लिया जिस कारण दोनो परिवार के बच्चे अनाथ हो गए वहीं मानपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment