उमरिया मानपुर विधानसभा मुख्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपडौर में युवक ने जघन्य हत्या कर खुद फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी मिली जानकारी अनुसार ग्राम छपडौर निवासी सुखमंतिन पाल उम्र 42 वर्ष जिसके पति हेतराम पाल की मौत पिछले वर्ष हो गई थी जिसका बड़ा बेटा बाहर मजदूरी करने गया हुआ है दूसरा लड़का गांव में ही मजदूरी आदि कर अपना घर परिवार में गुजर बसर करते थे रोज की तरह सुखमंतिन पाल निवासी छपडौर दोपहर के वक्त अपने घर में थी वहीं उक्त महिला का देवर मंगल दीन पाल जो कान से बहरा था वा सनकी दिमाक का था जो अपनी भाभी पर कई दिनों से बुरी नजर रखता था जिसने पहले भी कई बार भाभी से अपनी ख्वाइशों को पूरा करने का जिक्र कर चुका था लेकिन भाभी उसकी बातों को नजर अंदाज कर देती हालांकि उक्त देवर मंगल दीन भी परिवार वाला था जो अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले ही अपनी बिटिया की शादी किया है

टांगी से दिया वारदात को अंजाम
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कयास लगाया जा रहा है की शुक्रवार की दोपहर भाभी को घर में अकेला पा कर सुने घर का फायदा उठाते हुए देवर ने भाभी के घर में चुप चाप प्रवेश किया जिसके बाद देवर वा भाभी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई हो सकता है की भाभी कहती रही हो “और” कुछ और बहरा समझ बैठा हो”और” कुछ जिसके बाद भाभी देवर की बातों का विरोध किया तो सनकी देवर आगबबूला हो उठा और पास में ही रखी टंगी से भाभी के ऊपर जोरदार कई प्रहार किया जिस कारण भाभी के शरीर के हर एक आंग में टांगी के गहरे चोट के निसान पाए गए जिस कारण भाभी की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद सनकी देवर ने भी आव देखा न ताव और उसी घर में फांसी के फंदे में झूल कर मौत को गले लगा लिया वहीं चीख पुकार सुन घर के लोगों के साथ आस पास के लोगों ने भी मौके पर पहुंच कर देखा तो घर के आंगन में भाभी खून से लथ पथ तड़प रही थी इसी दरमियान जब लोगों ने इधर उधर देखा तो उसी घर में उक्त देवर भी फांसी के फंदे में लटक रहा था उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी गई वहीं मानपुर थाना प्रभारी को मामले की जानकारी लगते ही अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मौका पंचनामा तैयार कर दोनो लाशों को कब्जे में लेते हुए पीएम आदि कार्यवाही के लिए मानपुर समुदाइक स्वस्थ केंद्र भेजा गया बताया जा रहा है कि देवर द्वारा भाभी के साथ पूर्व में भी की गई हरकत को बस्ती का हर एक व्यक्ति जान रहा था वहीं सुने घर का फायदा उठा कर देवर मंगलदीन ने वारदात को अंजाम दिया और फांसी के फंदे में लटक कर खुद मौत को गले लगा लिया जिस कारण दोनो परिवार के बच्चे अनाथ हो गए वहीं मानपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद