अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने जगह जगज की शिव पूजा

महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने जगह जगज की शिव पूजा

मानपुर/कृष्ण कुमार उपाध्याय

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म को मानने वालों का प्रमुख धार्मिक त्यौहार है।यह पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था। आज बुधवार को मानपुर सहित समूचे ग्रामो में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धाभक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
महाशिवरात्रि को लेकर पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा। हर-हर महादेव के जयकारे से शिव मंदिर और शिवालय गूंज उठे वहीं मंदिरों में एक दिन पूर्व से ही पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गयी। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर मानपुर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी धूमधाम से शिव पार्वती विवाह महोत्सव मनाया गया

शिव मंदिरो सहित जगह जगज प्रातःकाल से ही भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई। मानपुर के संकर मन्दिर में सुबह से ही महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पूजा अर्चना के दौरान भोलेनाथ के चरणों मे बेलपत्र, फल फूल, मिष्ठान, विभिन्न प्रकार के पकवान व श्रीफल अर्पित कर मनोकामना पूर्ण करने आराधना की गई। पर्व के अवसर पर शहर के मंदिरों में अनेकों धार्मिक अनुष्ठान सम्पादित किये गए। इसके अलावा मंदिरों सहित प्रमुख स्थलों पर विशेष प्रकार का भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और पुण्यलाभ अर्जित किया। ज्ञात हो कि शिव मंदिरों में देर रात तक भक्तों ने पूजा अर्चना की

सज-धज के ढोल नगाड़े के साथ भगवान भोलेनाथ की बरात निकाली गई

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों द्वारा स्थानीय फारेस्ट आफिस के पास से बबलू यादव के संकर मंदिर से सायंकाल भगवान भोलेनाथ की बारात ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई। भगवान शिव की बारात में विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकी सजाई गई थी। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बसस्टैंड से हॉस्पीटल के सामने से मेन मार्केट होते हुए काली मन्दिर पहुँची। जहां श्रद्धाभक्ति व धूमधाम से भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह सम्पन्न कराया गया। ज्ञात हो कि भगवान भोलेनाथ की बारात में महादेव जी के भक्तों ने अनेक रूप धारण कर भारी संख्या में लोग शामिल हुए। शहर के नागरिकों द्वारा जगह- जगह बारात का स्वागत किया गया । वही शंकर भगवान की पूजा अर्चना व आरती करने और भोलेनाथ के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा भक्तों के द्वारा की गई

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV