अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रामवनगवन एवं केवट संवाद की कथा सुनकर भक्त हुए भाव विभोर

WhatsApp Group Join Now

रामवनगवन एवं केवट संवाद की कथा सुनकर भक्त हुए भाव विभोर

रिपोर्टर हुकुम सिंह

उमरिया जिले के तहसील अंतर्गत ग्राम देवगांव खुर्द के शारदा मंदिर प्रांगण मे चल रही श्री राम कथा के छठवें दिन कथा वाचिका पूज्य आराधना देवी जी (श्री धाम काशी) के द्वारा रामवनगवन एवं केवट संवाद की कथा सुनाई गई, उन्होंने ने उपस्थित भक्तों को कथा सुनाते हुए कहा की राम जी सीता जी और लक्ष्मण सहित गंगा नदी पार कराने से पूर्व केवट ने श्री राम के पैर धोने की शर्त रखी, जिसके लिए हँसते हुए श्री राम को हाँ कर दी,गंगा नदी पार कराने के बाद केवट ने उतराई लेने से भी मना कर दिया और प्रभु श्री राम से बोले की यह प्रभु मैंने इस लौकिक सांसर मे आपको गंगा जी के एक तट से दूसरे तट मे जाने की सहायता की है मै ज़ब आपके धाम आऊंगा तो मुझे भव सागर से पार लगा देना, केवट के भक्ति पूर्ण चतुराई को समझकर प्रभु श्री राम ने प्रसन्नता व्यक्त की , इसके बाद व्यास पीठ के द्वारा प्रभु श्री राम के वन गमन का बड़ा ही ह्रदय स्पर्शी चित्रण किया, जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए,

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment