जान देदेंगे पर हमारे पूर्वज मेवाड़ शिरोमणी वीर राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी बर्दास्त नहीं करेंगे – देवी सिंह
प्रदेश मंत्री श्री राजपूत करनी सेना मधयप्रदेश
श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश मंत्री देवी सिंह सेगर एवं उनकी टीम ने आज अनूपपुर इंदिरा तिराहे में सपा सांसद श्री राम जी सुमन लालसुमन का पुतला दहन किया
और विरोध में नारेबाजी भी की प्रदेश मंत्री देवी सिंह ने कहा कि अति हृदय विचलित कर देने वाले शब्द उन्होंने हमारे पूर्वज मेवाड़ शिरोमणि वीर राणा सांगा जी के ऊपर कहे ,जिससे संपूर्ण क्षत्रिय समाज एवं हिंदू समाज में काफी आक्रोश है और रामजीलाल सुमन अपनी की गई टिप्पणी पर जल्द से जल्द माफी मांगे , नहीं तो करणी सेना उग्र आंदोलन करेगी
आज इस पुतला कार्यक्रम में भीम सिंह, सुखेंद्र सिंह, बद्री सिंह, नितिन सिंह, सतवंत नितिन सिंह राहुल सिंह बेटू सिंह रवि बिपिन भइया सत्यम सिंह अभिषेक सिंह खुश्लेष सिंह सत्येंद्र सिंह राहुल सिंह अमन फूलचंद सुधीर ज्ञानेंद्र टाइगर समस्त क्षत्रिय एवम हिंदू समाज के देश प्रेमी लोग समलित हुए