लगातार गश्त के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद, पुलिया से लोहे के एंगल चोरी
रामनगर।रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद डूमरकछार के वार्ड क्रमांक 2 में चोरों ने बीती रात नाले के ऊपर बनी पुलिया से लोहे के सपोर्टिंग एंगल चोरी कर लिए। घटना रात लगभग 3 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिया के किनारे लगे लोहे के एंगल जो पुलिया को सहारा देते थे, उन्हें चोर काटकर ले गए। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस लगातार नगर में गश्त कर रही थी। इसके बावजूद चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर में लगातार चोरियां बढ़ रही हैं, और पुलिस की गश्त के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि चोरों को न तो पुलिस का भय है और न ही किसी प्रकार का डर।
पूर्व में भी बाबू लाइन क्षेत्र में दिनदहाड़े लाखों रुपये के जेवरात चोरी किए जाने की घटना हो चुकी है। दिन के समय हुई उस चोरी के बाद से ही महिलाओं में भय का माहौल बना हुआ है।
नागरिकों ने मांग की है कि पुलिस गश्त को और प्रभावी बनाया जाए तथा नगर में हो रही चोरी की घटनाओं पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए।


















