उप मुख्यमंत्री 19 अक्टूबर को रहेंगे अनूपपुर जिले के प्रवास पर
अनूपपुर 18 अक्टूबर 2025- मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 19 अक्टूबर को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। उप मुख्यमंत्री 19 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे रीवा से ग्राम परासी जिला अनूपपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे, दोपहर 12:30 ग्राम परासी आगमन होगा, दोपहर 1:00 बजे ग्राम परासी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
उप मुख्यमंत्री दोपहर 1:45 बजे अनूपपुर आगमन एवं जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे, दोपहर 3:00 बजे अनूपपुर से शहडोल के लिए प्रस्थान कर दोपहर 3:45 बजे शहडोल आगमन एवं जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 5:30 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।


















