उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने विधायक अनूपपुर के पुत्र के निधन पर व्यक्त किया शोक
अनूपपुर 19 अक्टूबर 2025- प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत परासी में अनुपपुर विधानसभा के विधायक श्री बिसाहूलाल सिंह के निवास पहुंचकर उनके सुपुत्र स्वर्गीय अमृतलाल सिंह के दुखद निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, श्री राम दास पूरी, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ श्री हीरा सिंह श्याम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण मौजूद रहे।


















