अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सड़क हादसे में एक की मौत !

बीजपुर(सोनभद्र)।। थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरिहवा नधिरा लिंक मार्ग पर अंजानी में बाइक सवार सड़क पर खड़ी राख डम्फर से भिड़ गया। जिसमे बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम बागराज पुत्र रामदेव उम्र 42 निवासी सहगोंडा थाना बभनी अपने ससुराल बख्रिहवा में आया था। शुक्रवार की देर शाम वह अपने घर जा रहा था इसी बीच वह सड़क पर खड़ी राख ढोने वाली डम्फर में भीड़ गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बघराज को तत्काल एनटीपीसी रिहन्द के धनवंतरी चिकित्सालय ले गई। जहां पर जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV