थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपियों को बचाने 15 लाख में हुई थी डील
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर ठगी के कॉल सेंटर मामले में लापरवाही और साठगांठ के आरोप में ऐशबाग थाना प्रभारी (TI) जितेंद्र गढ़वाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल के खिलाफ अब मामला भी दर्ज हो गया है। एएसआई पवन रघुवंशी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और रिश्वत देते हुए पकड़ाया अंशुल जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। जिस थाने में ये भ्रष्ट पुलिसकर्मी पदस्थ थे, उसी थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पूरा मामला भोपाल में ठगी के कॉल सेंटर के खिलाफ हुई कार्रवाई से जुड़ा हुआ है। इस मामले में एएसआई पवन रघुवंशी ने आरोपियों में से एक आरोपी मोइन खान को बचाने के लिए 15 लाख रुपए में सौदा किया था। इसकी डील की पहली किस्त के रूप में एएसआई 5 लाख रुपए ले रहा था,
इस दौरान क्राइम ब्रांच और जोन-1 की एडिशनल डीसीपी रश्मि मिश्रा समेत उनकी टीम ने दबिश देते हुए एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।