गुंडा टैक्स नहीं देने पर ट्रक ड्राइवरों पर जानलेवा हमला
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बटुरा ओपन कोल माइन में गुंडा टैक्स की वसूली को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। गुंडा टैक्स नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने कई ट्रक चालकों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ट्रक चालक रामेश्वर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे उनके हाथ-पैर की हड्डियां टूट गईं, जो अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बटुरा ओपन कोल माइन में प्रदेश के बाहर और अन्य निजी ट्रांसपोर्टरों के ट्रक कोयला लोड करने के लिए रामपुर बटुरा ओपन कोल माइन पहुंचे थे। स्थानीय असामाजिक तत्वों ने गुंडा टैक्स की मांग की, और विरोध करने पर ट्रक चालकों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
ट्रक चालक रामेश्वर सिंह सहित अन्य को बेरहमी से पीटा गया और उनके वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। ट्रकों के शीशे तोड़ डाले गए और चालक जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए, रामेश्वर सिंह को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।