अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पर जानलेवा हमला: तलवार और डंडों से लैस बदमाशों ने कार में की तोड़फोड़, बाल-बाल बची जान

WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पर जानलेवा हमला: तलवार और डंडों से लैस बदमाशों ने कार में की तोड़फोड़, बाल-बाल बची जान

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर विदिशा के गंजबासौदा पर जानलेवा हमला हुआ है। कांग्रेस नेता ने एक वीडियो जारी कर कहा कि तलवार और हथियारों से लैस 40 से 50 बदमाशों ने उनकी कार पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान उनकी गाड़ी के आगे और पीछे का कांच पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हालांकि अच्छी बात यह रही कि प्रदीप अहिरवार को इस घटना में को चोट नहीं आई है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

कांग्रेस नेता ने बताया कि वे रविवार को बासौदा होते हुए ग्यारसपुर जा रहे थे, तभी दहला गाँव के पास अचानक उन पर हमला कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर 50 हमलावर थे, जिनके हाथों में लठ और तलवार थी। कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने गाड़ी का कांच खोला और अपना परिचय दिया, तो आरोपियों ने उन पर अटैक कर दिया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment